आप वीडियो देखियेगा :——–
देहरादून : हरिद्वार लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने डोईवाला के तेलीवाला गांव में देर शाम एक जनसभा कर दलित,ओबीसी और मुस्लिम वोट को साधने की कोशिश की।
तेलीवाला की ,मस्जिद के समीप आयोजित की गयी एक जनसभा में बोलते हुए डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने कहा कि,” हरिद्वार की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है
हरिद्वार की मायावती की रैली ने बसपा कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर दिया है।रैली में जुटी 2 लाख लोगों की भीड़ ने सिद्ध कर दिया है कि हम चुनाव जीत रहे हैं।
इस रैली में दलित,ओबीसी,सैनी और मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत करके अपनी एकजुटता का परिचय दिया है।
डॉ सैनी ने कहा कि ,”आप बसपा को ही वोट क्यूं करें ? क्यूंकि बसपा आपके हक़ हकूक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
11 अप्रैल को “धनबल” के आगे “जनबल” विजयी होगा और हम भारी बहुमत से हरिद्वार सीट जीतेंगें।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि दलितों के वोट हमेशा से ही हाथी चुनाव चिन्ह को जाता रहा है इसके साथ ही यदि पिछड़े वर्ग,सैनी और मुस्लिम समाज के लोग एकजुटता दिखाएं तो हम एक बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार की सीमा सहारनपुर,मुजफ्फरनगर और बिजनौर से लगती है,जब यहां हवा चलती है तो हरिद्वार में तूफ़ान आता है।इन इलाकों की जीत का सीधा असर हरिद्वार सीट पर पड़ना तय है इसलिए सभी लोगों ने मिलकर डॉ. अंतरिक्ष सैनी को जीताना है।
जनसभा को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने भी सम्बोधित किया।