देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस डोईवाला के राहुल सैनी ने डोईवाला विधानसभा में यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार किया ।
राहुल सैनी ने कहा कि आने वाले चुनाव में आने वाले लोकसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार करेगी और साथ ही साथ भाजपा की केंद्र सरकार की नाकामियों,झूठे वादों के बारे में लोगों को बताएगी।
कांग्रेस पार्टी के हित में वोट करने की जनता से अपील करेंगे।
कमेटी का विस्तार व पदों का विवरण इस प्रकार है :—–
अमित सैनी नगर अध्यक्ष डोईवाला ,
रितु यादव,मोहम्मद आरिफ,सीताराम,आशीष चमोली,यासीन मलिक, विधानसभा उपाध्यक्ष डोईवाला ,
अब्दुल रहमान,आनंद लोधी,बशारत,मुमताज अली,उस्मान अली,संदीप पुंडीर, विधानसभा महासचिव डोईवाला,
सूरज भट्ट,संदीप कोहली,सौरव प्रजापति,इमरान पठान,पुष्पेंद्र चौधरी,अरुण नेगी,विनीत गुप्ता,निकलेश मुंबई,अजय यादव गुरविंदर सिंह,विधानसभा सचिव डोईवाला।
इन तमाम पदाधिकारियों को राहुल सैनी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी की कल्याणकारी योजनाएं न्याय के प्रचार हेतु भी एक समिति का गठन किया गया जिसमें शुभम काम्बोज को संयोजक ,अजय यादव सदस्य, सावन राठौर सदस्य ,आसिफ असम सदस्य,मोहम्मद आरिफ सदस्य,रोहित नेगी सदस्य,आनंद लोधी सदस्य को नियुक्त किया गया।