डोईवाला चेयरमैन पद पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला
Direct contest between BJP and Congress for Doiwala chairman post

देहरादून,20 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला नगर पालिका चुनाव आगामी 23 जनवरी 2025 को होने जा रहा है.
इस दिन निकाय चुनाव को लेकर मतदान होना है.
Doiwala Nagar Palika Election
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष पद पर 05 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
इसके अलावा सभी 20 वार्ड से सभासद के कुल 85 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता हुआ दिखाई दे रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी का सीधा आमने-सामने का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल से होता प्रतीत हो रहा है.
इनके अलावा तीन अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ट्रिपल इंजन सरकार का वादा
भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है.
सांसद और विधायक दोनों ही भाजपा के हैं.
ऐसे में एक तीसरी सरकार नगर पालिका परिषद में भाजपा की बनने जा रही है.
इस ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास के कार्य किए जाएंगे.
गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी पत्नी चार बार ग्राम प्रधान रह चुके हैं.
कांग्रेस के सागर मनवाल का विकास कार्यों का जोरदार दावा
डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल पिछले विकास कार्यों के बूते वोट की अपील कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के पिछले कार्यकाल में उनकी चाची सुमित्रा मनवाल चेयरमैन चुनी गयी.
जिनके प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने जबरदस्त विकास कार्य किए हैं.
सागर मनवाल ने गिनवाया कि डोईवाला के 20 वार्ड 12 000 स्ट्रीट लाइट से जगमगा रहे हैं.
इस कार्यकाल में 365 सड़के गलियों में बनाई गई.
365 आवास और लगभग 900 शौचालय बनवाए गए हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी राजवीर खत्री
निर्दलीय प्रत्याशी राजवीर खत्री भी अध्यक्ष पद पर एक अच्छी स्थिति में है
राजवीर खत्री का चुनाव चिन्ह केतली है
राजवीर खत्री एक मिलनसार ,व्यवहारिक, सरल ,सहज और मृदु भाषी व्यक्ति के तौर पर जाने जाते हैं
सामाजिक कार्य में उनकी एक अग्रणी भूमिका रहती है
बीते कुछ वर्षों से वह धार्मिक कार्यों यथा भागवत कथा आयोजन इत्यादि में सक्रिय भूमिका में रहे हैं
समाज में उनकी एक अच्छी छवि बनी हुई है
इसके अलावा आम आदमी पार्टी से अध्यक्ष पद पर यामिनी के अलावा थॉमस मैसी भी चुनाव लड़ रहे हैं
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी यामिनी झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर बाजार में लोगों से जनसंपर्क कर अपना समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है
उनके प्रचार वाहन भी यहां वहां देखे जा सकते हैं
थॉमस मैसी सोशल मीडिया पर रील की सहायता से गलियों में वोट की अपील करते हुए देखे जा सकते हैं
कुल मिलाकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए तमाम यत्न प्रयत्न कर रहे हैं