वायरल फर्जी “नियुक्ति पत्र” को लेकर देहरादून में पुलिस केस दर्ज
Police case registered in Dehradun over viral fake "appointment letter"

देहरादून,19 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड सरकार की छवि को धूमिल करने के प्रयास में एक बड़ा मामला सामने आया है.
viral fake “appointment letter” of Uttarkhand Government
राज्य में तंबाकू उत्पादों के वितरण को लेकर एक फर्जी नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया,
जिसके बाद कोतवाली डालनवाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग राजीव तिवारी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार,
वायरल किए गए फर्जी पत्र में दावा किया गया था कि
उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली स्थित मेसर्स इंडसन भारत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को राज्य में तंबाकू उत्पादों की खरीद और वितरण का अधिकार दिया है।
कथित पत्र में कंपनी के निदेशक रमा कांत राम और समीर दास को राज्य नोडल एजेंट बताया गया था।
इतना ही नहीं, पत्र में यह भी झूठा दावा किया गया था
कि कंपनी सरकार को सालाना 25 लाख रुपये का भुगतान करेगी।
जांच में पता चला है कि अवर सचिव जगत सिंह रौतेला के कथित हस्ताक्षर वाला यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है
और उत्तराखंड सरकार ने ऐसा कोई पत्र कभी जारी ही नहीं किया।
पुलिस ने इस मामले में धारा 318(4), 356(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि यह फर्जी पत्र राज्य सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर वायरल किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फर्जी पत्र वायरल करने वालों की पहचान कर ली जाएगी।