डोईवाला चुनाव में बूथ मैनेजमेंट पर है बीजेपी का फोकस : रामेश्वर लोधी
BJP's focus is on booth management in Doiwala elections: Rameshwar Lodhi

देहरादून,20 जनवरी 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रामेश्वर लोधी को डोईवाला में निकाय इलेक्शन का चुनाव संयोजक बनाया गया है
वह रात दिन मेहनत करके बखूबी अपनी भूमिका निभाते दिख रहे हैं
निकाय चुनाव को लेकर यूके तेज के एडिटर रजनीश प्रताप सिंह तेज ने रामेश्वर लोधी से खास बातचीत की
भाजपा संगठन की रणनीति
भाजपा चुनाव संयोजक रामेश्वर लोधी ने बताया कि भाजपा संगठन के हिसाब से चुनाव को लड़ती है
जिसमें बूथ मैनेजमेंट की खास भूमिका होती है
पूरे चुनाव को संगठन की रीत के हिसाब से लड़ा जाता है
और हमारे द्वारा एक अच्छा चुनाव प्रबंधन किया जा रहा है
कल होगी चुनावी रैली
चुनाव संयोजक रामेश्वर प्रसाद लोधी ने बताया कि कल 21 जनवरी को भाजपा के द्वारा एक चुनावी रैली निकाली जा रही है
जो लच्छीवाला से प्रारंभ होगी और अठूरवाला के हिलेरी गार्डन में जाकर समाप्त होगी
उन्होंने बताया कि हमारी यह चुनावी रैली एक व्यवस्थित और अच्छी रैली होगी
जो न केवल लंबी बल्कि बड़ी भी होगी
कल की चुनावी रैली बीजेपी की जीत को तय कर देगी
बूथ मैनेजमेंट पर फोकस
रामेश्वर लोधी ने बताया कि भाजपा नगर निकाय चुनाव को बड़ी गंभीरता के साथ लड़ रही है
क्योंकि पिछला चुनाव मात्र 95 वोट से हार गए थे
इसलिए वह इस बार कोई चूक नहीं करना चाहते हैं
भाजपा जीत में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करने जा रही है
वह एक बड़ी रणनीति के साथ इस जीत को हासिल करने जा रही है
उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव में हम नरेंद्र सिंह नेगी को अध्यक्ष देखना चाहते हैं
चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त
बातचीत में श्री लोधी ने बताया कि बीते रोज डोईवाला के रेलवे रोड पर और भानियावाला के गणपति गार्डन में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया
जिसमें काफी जन समूह उमड़ा है
आज जॉली ग्रांट में भी एक चुनावी जनसभा होने जा रही है
जिस तरह से जनसमूह उमड़ रहा है और हमारी तैयारी अच्छी है
हम जीत के करीब हैं
किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा ?
चुनाव संयोजक रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि डोईवाला में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है
राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार के बाद नगर निकाय में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी
जब रजनीश प्रताप सिंह तेज के द्वारा उनसे पूछा गया कि जीत का सेहरा चुनाव संयोजक के रूप में क्या उनके सिर पर सजेगा ?
तब उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि
जीत का सहारा भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के सिर पर सजेगा