DehradunPolitics

डोईवाला नगर पालिका चुनाव में अब अध्यक्ष पद के 5 और सभासद के 85 उम्मीदवार मैदान में

Now 5 candidates for the post of president and 85 candidates for the post of councilor are in the fray in Doiwala Nagar Palika elections

देहरादून,2 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Nagar Palika Parishad Doiwala नगर पालिका परिषद् डोईवाला की चुनाव प्रक्रिया गतिमान है.

आज उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापसी का आखिरी दिन था.

नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे,

जबकि सभासद पद के लिए 98 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए थे.

Doiwala Nagar Palika Parishad Election

अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापसी लेने वाले व्यक्ति इस प्रकार हैं

1- संजीव सैनी पुत्र प्रकाश सैनी

निवासी वार्ड नंबर 2
आर्यनगर भानियावाला

2-मोहन सिंह चौहान पुत्र शेखर सिंह चौहान

निवासी वार्ड नंबर दो

आर्य नगर भानियावाला

3- मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद हसन

निवासी तेलीवाला डोईवाला

जिसके बाद की स्थिति इस प्रकार है

नाम वापसी की बाद की स्थिति

( क ) नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार

1 -थॉमस मैसी

वार्ड नम्बर पांच

जौलीग्रांट पार्टी

जनाधिकार मोर्चा

2 – सागर मनवाल (कांग्रेस)

वार्ड 5,

बिचली जौली

3 – राजवीर खत्री (निर्दलीय)

वार्ड 18, नव ज्योति विहार,

डोईवाला

4 – नरेंद्र सिंह नेगी (भाजपा)

वार्ड 3

5 – यामिनी (आप)

वार्ड 19, चांदमारी

Doiwala Nagar Palika Parishad Election

( ख ) सभासद का नामांकन वापस लेने वाले व्यक्तियों के नाम

डोईवाला नगर पालिका के सभी 20 वार्ड के लिए 12 व्यक्तियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं

सभासद का नामांकन वापस लेने वाले 12 वयक्ति इस प्रकार हैं :-

1- वार्ड नंबर 06 से श्री मती लक्ष्मी देवी

2- वार्ड नंबर 02 से मनीष यादव

3- वार्ड नंबर 05 से श्री मती संगीता डोभाल

4- वार्ड नंबर 08 से श्री सुनील नेगी

5- वार्ड नंबर 01 से श्री वेद प्रकाश धीमान

6- वार्ड नंबर 14 से अफसाना खातून

7- वार्ड नंबर 11 से कमलेश भारती , राजेश कुमार ,सुमित कुमार

8- वार्ड नंबर 15 से समीर खान ,मोहम्मद मोहसिन

9- वार्ड नंबर 17 से अमन

सभासद पद के लिये 98 व्यक्तियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था

Ward Member सभासद के लिये नामांकन पत्र हुआ रद्द

वार्ड संख्या 19 ओबीसी महिला सीट आरक्षित है

आवेदक यामिनी ने अपना ओबीसी प्रमाणपत्र नामांकन पत्र के साथ जमा नहीं किया था,

जो कि आवश्यक था।

इस कारण यामिनी का सभासद का नामांकन पत्र रद्द हुआ है

सभासद के लिए नाम 12 व्यक्तियों ने वापस लिया है

इस प्रकार अब 20 वार्ड से 85 उम्मीदवार सभासद पद के लिए हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!