CrimeDehradun

(विडियो) नहर में डूबकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत,राजीवनगर का है मामला

 “यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : आज शाम  राजीवनगर में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की घर के नजदीक बह रही नहर में डूबने से मृत्यु हो गयी।

कोतवाली पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया।

आज शाम लगभग 5:30 बजे  राजीवनगर निवासी गोविन्द की डेढ़ वर्षीय बेटी सृष्टि एक डिब्बे से खेल रही थी।

इसी दौरान घर से सटी खैरी वाली नहर (अल्लाहरक्खी) में उसका खिलौना (डिब्बा) गिर गया

जिसके पीछे-पीछे सृष्टि गयी तो फिसलकर नहर में जा गिरी।

2 किलोमीटर दूर मिली बच्ची की लाश :—

लगभग 10 फ़ीट चौड़ी और 3 फ़ीट पानी की गहराई में बारिश के पानी के कारण प्रवाह बहोत तेज़ है।

जैसे ही बच्ची गिरी उसकी माँ वर्षा ने अपने आस-पास देखा तो वो दिखाई नही दी।

जब घरवालों ने नहर के साथ-साथ खोज शुरू की तो

घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर खत्ता गांव में एक अज्ञात महिला ने नहर से बच्ची की लाश निकाल ली थी।

कुछ क्षण को लगा लौट आये बच्ची की सांसे :—–

घटना के बाद सबसे पहले सृष्टि को संयुक्त चिकित्सालय डोईवाला ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर डेथ मेमो बना दिया गया।

लेकिन घर पर सृष्टि की माँ वर्षा ने जब उसके मुँह पर चुन्नी रखकर उसके मुँह में जोर से फूंक मारी तो

उसकी नाक से अटका हुआ कुछ कूड़ा निकला।

ऐसे में उसकी माँ को लगा की बच्ची की साँस चल रही है।

तत्काल बच्ची को हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां एक बार फिर डॉक्टर के द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। 

सामाजिक कार्यकर्त्ता भारत भूषण की सूचना पर हरकत में आया पुलिस-प्रशासन :—-

इस बच्ची की मृत्यु की सूचना सामाजिक कार्यकर्त्ता भारत भूषण कौशल के द्वारा

उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान और इंस्पेक्टर डोईवाला राकेश सिंह गुसाईं को दी गयी।

नायब तहसीलदार डोईवाला पदम् दत्त नौटियाल और सब-इंस्पेक्टर कमलेश गौड़ ने

मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर प्रशासनिक कार्यवाही की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!