40,000 की संगत ने किया अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का दर्शन अंबाला में,कल पहुंचेगा डोईवाला
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हात्सप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107
(रजनीश सैनी और हरियाणा से अजय वालिया)
देहरादून : पाकिस्तान के ननकाना साहिब से 31 जुलाई को प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन बीती रात हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर गया है।
“यूके तेज़” के हरियाणा से सहयोगी रिपोर्टर अजय वालिया ने बताया कि कल रात्रि लगभग 11:40 पर सद्दोपुरा से यह कीर्तन हरियाणा की सीमा में पहुंचा है।
जहां लगभग 40,000 की संगत ने श्रद्धाभाव से अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का स्वागत और दर्शन किया।
सिख श्रद्धालुओं के उत्साह और स्वागत के कारण पंजोखरा तक का 9 किलोमीटर का सफर तय करने में 2 घंटे का समय लगा।
आज मंगलवार की सुबह यह हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया है।
पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह गुरुद्वारा साहिब कपाल मोचन यमुनानगर हरियाणा से आरंभ होकर जगाधरी, गुरुद्वारा पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश व रात्रि विश्राम देहरादून होना है।
कल सुबह देहरादून उत्तराखंड से आरंभ होकर डोईवाला, हरिद्वार,गैंडीखाता, नजीबाबाद, बिजनौर, हल्दौर, खासपुरा, नूरपुर व रात्रि विश्राम धामपुर जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का कार्यक्रम तय है।
अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन में पालकी साहिब,पुरातन शस्त्रों के अलावा श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र खड़ाऊं के दर्शन भी श्रद्धालुओं को हो पायेंगें।