Uncategorized

देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआओं के साथ मनाया गया ईद-उल-अज़हा का त्यौहार

डोईवाला- पुरे भारत के साथ-साथ आज डोईवाला में भी ईद-उल- अज़हा का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।

हालांकि बारिश ने होने की वजह से लोग ईदगाह पर नहीं पहुंच सके, ओर गांव की मस्जिदों में ही ईद की नमाज अदा की गयी।

नमाज़ के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए, ओर अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गयी।

ग्रामीण इलाकों की सभी ईदगाह व मस्जिदों में पुलिस बल तैनात रहा, साथ ही नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा नगर क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई के इंतजाम के साथ अतिरिक्त कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया।

मदरशा ईशा उतुल उलूम डोईवाला में मौलाना कुद्दुस, जामा मस्जिद तेलीवाला में मौलाना मोहम्मद इकराम, जामा मस्जिद कुड़कवाला में मौलाना मुहम्मद असरान, कुड़कवाला नई बस्ती में मौलाना जब्बार अली, जामा मस्जिद बुल्लावाला में हाफ़िज अहमद हादी, जामा मस्जिद हंसुवाला में मौलाना इकराम, जामा मस्जिद नियामवाला में अय्यूब रज़ा, जामा मस्ज़िद भानियावाला में हाफ़िज अब्दुल मुन्तजीर, व जामा मस्ज़िद जॉलीग्रांट में मौलाना अब्दुल सुब्हान ने ईद- उल- अज़हा की नमाज़ अदा करायी।

नमाज के बाद सभी नमाजियों ने देश व दुनिया में अमनो-आमान व आपसी सौहार्द की दुआएं मांगी गई।

जिसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू किया गया।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद व सावन के आखरी सोमवार की बधाई देते हुए सभी धर्मों को आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

इसके साथ ही कॉंग्रेस वरिष्ठ नेता अब्दुल रज्ज़ाक, भाजपा नेता करन बोरा, मारखंग्रांट के ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह, कॉंग्रेस नेता गौरव चौधरी, वार्ड 10 के सभासद ईश्वर रौथाण, समाजसेवी राजेन्द्र तड़ियाल, भारत भूषण, हाजी अब्दुल हमीद आदि क्षेत्रीय नेताओं ने भी आमजन को ईद-उल-अज़हा व सावन के आखरी सोमवार की बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!