देहरादून : बीती 10 मार्च को रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रन्स होम के छात्र वासु यादव की हत्या हो गयी थी,जिसका खुलासा आज पुलिस ने करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
डॉक्टरों ने बताया था संदिग्ध जहर और निमोनिया से मौत :—-
11 मार्च को जॉलीग्रांट चौकी के माध्यम से रानीपोखरी थाना को एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ था,जिसमें चिल्ड्रन होम भोगपुर के 7 वीं कक्षा के छात्र वासु उम्र 12 वर्ष पुत्र झपटू यादव,निवासी विवेकानन्द कुष्ठ आश्रम,दिल्ली रोड हापुड़ फाटक,मेरठ,उत्तर प्रदेश की मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टतया संदिग्ध जहर और निमोनिया बताया गया था।
पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से खुला मामला : —-
पुलिस द्वारा मृत्यु की असली वजह जानने के लिए वासु यादव का पोस्टमॉर्टेम एम्स ऋषिकेश में कराया। पीएम की रिपोर्ट में वासु यादव की मौत का कारण आंतरिक चोट और आंतरिक रक्त स्राव बताया गया।
ये था असली मामला :—-
रानीपोखरी पुलिस ने जब मामले के गहराई से जांच शुरू की तो इस केस की परत दर परत खुलनी शुरू हो गयी। 10 मार्च SUNDAY के दिन सभी स्टूडेंट्स हॉस्टल से चर्च गए थे। जिनमें वासु भी था।
रास्ते में वासु द्वारा लेखपाल सिंह रावत की दुकान से एक बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया गया था।
जिसकी सूचना लेखपाल सिंह रावत द्वारा चर्च में जाकर वहां के स्टाफ को दी गयी थी। इस पर स्टाफ ने वासु को डांटा और सभी बच्चों को बिना अनुमति के आउटपास जाने से रोकने को कहा गया।
इस पर सीनियर छात्र शुभंकर एवं लक्ष्मण जो कक्षा 12 के छात्र हैं ने हॉस्टल आकर वासु को क्रिकेट के बैट और विकेट से मारपीट शुरू कर दी।
इतना ही नहीं वे वासु को छत पर ले गए और उसे ठन्डे पानी से नहलाया और गन्दा पानी भी पिलाया।वे वासु से लगातार मारपीट करते रहे।
इन दोनों लड़कों ने दोपहर 1:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक वासु के साथ मारपीट की और वासु को बेहोशी की हालत में स्टडी रूम में छोड़ दिया।
इन लड़कों ने मारपीट में प्रयुक्त बैट को पीटीआई अशोक की अलमारी में छिपा दिया और विकेट को कूड़ा जलाने के स्थान पर जला दिया।
वार्डन अजय ने जब वासु को बेहोशी की हालत में देखा तो उसे बिठाने पर वो उल्टी करने लगा।
वार्डन ने स्कूल वाहन से वासु को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये हैं अभियुक्त :—
रानीपोखरी पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर अपराध घटित करने,सूचना छिपाने,साक्ष्य नष्ट करने के अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है।
(1) शुभांकर पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून
(2)लक्ष्मण पुत्र मदन राय भटिंडा पंजाब
(3)प्रवीण मैसी पुत्र जगत सिंह मैसी निवासी बुआखाल पौड़ी गढ़वाल
(4)अशोक सोलोमन पुत्र सोनोराम निवासी भटिंडा पंजाब
(5)अजय कुमार पुत्र असीम कुमार निवासी निवासी भटिंडा पंजाब
उपरोक्त सभी हाल निवासी भोगपुर हैं।