CrimeDehradunExclusive

मलकीत सिंह मर्डर केस में एसएसपी देहरादून,एसओजी टीम सहित कईं थानों की पुलिस पहुंची डोईवाला

देहरादून : डोईवाला के माधोवाला प्राइमरी स्कूल के नजदीक रहने वाले सरदार मलकीत सिंह का बीती रात गला रेतकर मर्डर हो गया है।

मामले की जांच के लिए देहरादून की सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस,निवेदिता कुकरेती,एसपी देहात परमेन्द्र डोभाल,सीओ लोकजीत सिंह,ऋषिकेश कोतवाल रितेश शाह सहित आस-पास के कईं थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है।

नीचे के “वीडियो” में डेड बॉडी ,मर्डर स्थल,एसएसपी देहरादून ,फॉरेंसिक टीम आदि को दिखाया गया है।

आप वीडियो देखिएगा ———

इनके साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने भी मौके पर मर्डर को लेकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।फॉरेंसिक टीम द्वारा मर्डर की साइट से अलग-अलग कईं सारे एविडेंस इकठ्ठे किये गए हैं जो कातिल तक पहुँचने में अहम साबित हो सकते हैं।

मृतक मलकीत सिंह के भाई सरदार सतनाम सिंह ने “यूके तेज़” को बताया कि बीती रात तबियत खराब होने के कारण चौकीदार आत्माराम अपने घर चला गया था और मलकीत सिंह अपने घर पर अकेले ही थे।

सुबह आत्माराम ने बताया कि भाई (मलकीत सिंह) बात नही कर रहा है।जब मैंने देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।

दूसरे कमरे में मलकीत के हाथ आगे बंधे हुए थे,गर्दन कटी हुई थी वो खून से लथपथ थे।”

एसएसपी देहरादून,निवेदिता कुकरेती ने कहा कि,” एसओजी,फॉरेंसिक टीम सहित आस-पास के थानों की टीम यहां पहुंच गयी है।डोईवाला इंस्पेक्टर स्थानीय लोगों से विस्तृत बातचीत कर रहे हैं। इस केस का जल्द ही पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया जायेगा।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!