CrimeDehradunUttarakhand

(भोगपुर चिल्ड्रंस होम) 7वीं के स्टूडेंट की हत्या की चौंकाने वाली 6 बातें ,उषा नेगी ने किया निरीक्षण

देहरादून : क्रिकेट के बैट और विकेट से निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हॉस्टल के छात्र की हत्या से सुर्ख़ियों में आये भोगपुर चिल्ड्रंस होम में आज उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष,उषा नेगी ने निरीक्षण किया,जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आये।

बीती 10 मार्च को भोगपुर के चिल्ड्रंस होम सोसाइटी के वासु यादव नाम के 7 वीं क्लास के स्टूडेंट की निर्मम हत्या की गयी थी। जिसमें पुलिस द्वारा 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आप वीडियो देखिएगा :—–

इसकी प्रमुख चौंकाने वाली बातें निकलकर सामने आयी हैं :—

(1)परिवार की सहमति के बिना लाश को दफ़नाया

उषा नेगी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मृतक वासु यादव के पिता झपटु से पूछा कि तुमने बेटे की लाश को दफनाने पर ऑब्जेक्शन क्यूं नही किया तो उन्होंने बताया कि,” हमें तो पता ही नहीं,हमसे एक पेपर पर साइन करवाए गए,हम अनपढ़ हैं,हमको नहीं पता कि क्या लिखा है।”

(2)शक के घेरे में जॉलीग्रांट हॉस्पिटल —

उषा नेगी का कहना है कि जब किसी को पीटा जाता है तो व्यक्ति विरोध करता है चोट-खरोंच आती है,ऐसे में जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने क्लीनचिट कैसे दे दी ?

लगता है चिल्ड्रन होम के प्रबंधक ने सेटल किया है।

(जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मृत्यु का प्रथम दृष्टतया कारण निमोनिया और संदिग्ध ज़हर बताया था।

जबकि एम्स ऋषिकेश की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में डेथ का कारण ब्लंट ऑब्जेक्ट से चोट के साथ ही इंटरनल इंजरी और ब्लीडिंग आयी है। )

(3)मुख्य अभियुक्त बाहर क्यूं ?

उषा नेगी ने चिल्ड्रन होम के मैनेजर स्टीफेन सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा की मैनेजर ने बच्चे की हत्या की सारी वास्तविकता को जानबूझकर ज्ञात होते हुए भी हत्या के मामले को घुमाने का प्रयास किया है।

इसलिए स्टीफेन सरकार भी जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए।

(4) बिस्कुट की चोरी क्यूं ?

मृतक वासु यादव ने 10 मार्च को चर्च जाते हुए एक दुकान से बिस्कुट का पैकेट चुरा लिया था।जिसके चलते उसके सीनियर 12 वीं क्लास के छात्रों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला था।

उषा नेगी ने प्रश्न उठाया कि बिस्कुट का पैकेट बच्चे ने क्यूं चुराया ?

इसका मतलब है कि बच्चे को पर्याप्त खाना नही मिलता है।

(5)खाना बना रहे स्टूडेंट्स —

उषा नेगी ने जब आज शाम बॉयज रेजिडेंस (हॉस्टल) का निरीक्षण किया तो मौके पर हॉस्टल के छात्र खुद रोटियां,खाना बनाते दिखायी दिए।

उन्होंने फटकार लगाते हुए बच्चों के भट्टी के सामने खुद खाना बनाने को गंभीर विषय बताया।

मौके पर पक रही बेहद पतली दाल,राशन गोदाम में फैली गन्दगी सहित तमाम अव्यवस्थायें सामने आयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!