
देहरादून,21 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद डोईवाला के आगामी 23 जनवरी 2025 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी सागर मनवाल ने पिछले पांच वर्षों में हुए व्यापक विकास कार्यों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया है।
मनवाल ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल के कार्यकाल में नगर पालिका क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए हैं।
प्रमुख विकास कार्यों की उपलब्धियां
बुनियादी ढांचा विकास
• 12,000 स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, जिससे पूरा डोईवाला रात्रि में जगमगा रहा है
• 384 मकानों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत
• 800 से अधिक शौचालयों का निर्माण
• 20 वार्डों में 365 से अधिक पक्की सड़कों और गलियों का निर्माण
स्मारक और सांस्कृतिक विरासत
नगर चौक पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित
अमर शहीद दुर्गा मल्ल जी की घुड़सवार प्रतिमा की स्थापना
चांदमारी चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित
लच्छीवाला क्षेत्र में शहीद सुधीर छेत्री की प्रतिमा की स्थापना
लच्छीवाला में शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी की प्रतिमा स्थापना
उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी को श्रद्धांजलि
मार्ग नामकरण
स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा मार्ग का नामकरण
कुड़कावाला मार्ग का नाम बदलकर अवंती बाई लोधी मार्ग किया गया
सेवा का प्रतिबद्धता
मनवाल ने बताया कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित किसी भी शिकायत का समाधान 3 दिन के भीतर किया जाता है।
उन्होंने पिछले 5 वर्षों में लगातार जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का उल्लेख करते हुए दुष्यंत कुमार की प्रसिद्ध पंक्तियां उद्धृत कीं:
“हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से एक नई गंगा निकलनी चाहिए
मेरे सीने में ना सही तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग मगर आग जलनी चाहिए”
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि डोईवाला से विकास की एक नई गंगा का प्रवाह हो, जो क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा दे सके।