DehradunHealthUttarakhand

(अभी-अभी) कोरोना संक्रमण के देहरादून के 6 लोकल व्यक्ति और टिहरी के 43 प्रवासियों सहित कुल 77 नये मामले

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने का सिलसिला जारी है

आज सूबे के स्वास्थ्य महकमे के द्वारा 77 कोरोना संक्रमण के नये मामलों की पुष्टि की गयी है।

राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव के 1488 मामले हो चुके हैं।आज सूबे की राजधानी देहरादून के 6 लोकल व्यक्तियों के अलावा 1 अन्य स्वास्थ्य कर्मी का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है।

राज्य में सर्वाधिक केस आज टिहरी जिले से हैं

यहां सभी 43 नए केस प्रवासियों के हैं।

इनमें से 30 महाराष्ट्र से,10 मुंबई से,1 मध्य प्रदेश से

और 2 दिल्ली से घर वापसी करने वाले प्रवासी हैं।

अल्मोड़ा से 1,बागेश्वर से 3,हरिद्वार से 4 ,

नैनीताल से 4,पिथौरागढ़ से 7,

रुद्रप्रयाग से 4,पौड़ी से 4 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब 719 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 50.33 % हो गयी है।

अब तक 749 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

आज देहरादून के 27,उत्तरकाशी का 1 और चमोली के 7 मरीज सहित

कुल 35 संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है।

गौरतलब है कि कल प्रदेश में 56 नए मामले सामने आये थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!