CrimeDehradun

देहरादून में भतीजे ने चाचा को लात मारकर दूसरी मंजिल से नीचे फेंका

In Dehradun, nephew kicked his uncle and threw him down from the second floor

देहरादून,1 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ नशे में धुत एक भतीजे ने अपने चाचा को घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.

पटेलनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

घटना 28 मई 2025 की है।

जयप्रकाश नाम के व्यक्ति ने 29 मई को कोतवाली पटेलनगर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई त्रिवेन्द्र सिंह के साथ अमरपाल नाम के एक व्यक्ति ने गाली-गलौज और हाथापाई की, और फिर उन्हें मकान की दूसरी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया.

इस घटना में त्रिवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए

तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1)/352 के तहत मुकदमा अपराध संख्या-250/2025 दर्ज किया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुखबिरों की सूचना पर और अपनी सूझबूझ से अभियुक्त अमरपाल (25) पुत्र पुतुलाल को 31 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया.

अमरपाल बरेली, उत्तर प्रदेश के अमशाद गाँव का रहने वाला है.

पुलिस पूछताछ में अमरपाल ने बताया कि वह और त्रिवेन्द्र चाचा-भतीजे हैं और एक ही घर में रहते हैं.

28 मई को वे दोनों घर में पार्टी कर रहे थे.

इसी दौरान, शराब के नशे में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया.

नशे की हालत में आवेश में आकर अमरपाल ने त्रिवेन्द्र को लात मार दी, जिससे वह छत से नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं.

इस घटना के बाद अमरपाल इतना डर गया था कि वह मौके से भाग गया था.

वह देहरादून छोड़कर कहीं बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे धर दबोचा.

गिरफ्तार अभियुक्त:

नाम: अमरपाल
पिता का नाम: पुतुलाल
निवासी: ग्राम अमशाद, थाना हाफिजगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश
उम्र: 25 वर्ष

पुलिस टीम में शामिल थे:

प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली पटेलनगर
उपनिरीक्षक महावीर सिंह
कांस्टेबल अरविंद बर्थवाल
कांस्टेबल विपिन कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!