डोईवाला : कोतवाली डोईवाला अंतर्गत केशवपुर बस्ती डोईवाला में बलीराम पुत्र राम विलास के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को लड़की सहित हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।
डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह गुसाईं द्वारा प्रेस को जारी जानकारी के अनुसार बीती 18 जनवरी को डोईवाला पुलिस को बलिराम द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा लिखवाया गया था जिस पर कोतवाली निरीक्षक ने महिला पुलिस को उपयुक्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।
महिला सब इंस्पेक्टर विनीता बेलवाल और कांस्टेबल भूपेंद्र ने मामले में कार्यवाही करते हुए हरियाणा राज्य के झज्जर जिले से बलिराम के कब्जे से इस नाबालिग लड़की को बरामद किया है।
आरोपी बलिराम 20 वर्ष का है और ग्राम कमलाबाडी थाना बिसपी जिला मधुबनी बिहार वर्तमान में केशवपुर बस्ती डोईवाला का रहने वाला है।
पुलिस ने अभियुक्त बलिराम को धारा 363/366ए आईपीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर जिला कारागार देहरादून भेजा दिया है।