CrimeExclusiveWorld

स्विट्ज़रलैंड पुलिस पर “योग गुरु रणधीर” के दमन,उत्पीड़न का आरोप

उत्तराखंड : भारतीय मूल के स्विट्ज़रलैंड निवासी रणधीर के कुम्रा ने अपने पडोसी की शिकायत करने पर पुलिस द्वारा उनके साथ उग्र बर्ताव,दमन,उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रणधीर ने आशंका व्यक्त की है कि स्थानीय पुलिस उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा सकती है ।

सुषमा स्वराज को है खबर :

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस पुरे घटनाक्रम के बारे में योगगुरु द्वारा अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने स्विट्ज़रलैंड स्थित इंडियन एम्बेसी को भी मामले की जानकारी प्रदान कर उचित कार्यवाही के लिए निवेदन कर दिया है।

क्या है घटना ?

भारतीय मूल के योग गुरु रणधीर के कुम्रा 11 साल से अपनी स्विट्ज़रलैंड मूल की पत्नी के साथ एस्तावेयर-ले-लेक में रह रहे हैं।

बीते एक साल से उनके निवास के ऊपरी माले पर रहने वाले पड़ोसियों के रात में तेज़ शोर करने से वे परेशान हैं , जिसकी उन्होंने स्थानीय पुलिस (Ministere Public Fribourg) में शिकायत की थी,जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।

बीते शुक्रवार की रात उनके पडोसी आदतन रात्रि में तेज़ शोर कर रहे थे। योगगुरु रणधीर के अनुसार जब वे उनसे बात करने गए तो उनके पडोसी के भाई ने उन्हें चोट पहुंचाने की नियत से सीढ़ियों से धक्का दे दिया। उन्होंने तीन अलग-अलग स्विस कानून (- Noise Abatement Ordinance,
Physical assault and intent to destroy my personal (property) as an
evidence of this incident.) का हवाला देते हुए स्थानीय पुलिस को बुलाया।मौके पर पहुंची पुलिस के व्ययहार से उन्हें लगा वो उनके पड़ोसियों के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखते हैं।

क्या है स्विस पुलिस का रुख ?

योगगुरु रणधीर के कुम्रा का आरोप है कि एस्तावेयर-ले-लेक की पुलिस ने उनके साथ अपमानजनक तथा उग्र व्यवहार किया है।

पुलिस ने उनकी कंप्लेंट स्वीकार नहीं करी है जबकि उनके पड़ोसियों की उनके खिलाफ कंप्लेंट स्वीकार कर ली है।

पड़ोसियों ने उनके खिलाफ मानहानि,रेस्ट्रेन्ट,ब्लैकमेल जैसे आरोप लगाए हैं।जिनके चलते आज उन्हें पुलिस ने समन देकर तलब किया था जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया है।

योगगुरु रणधीर पुलिस पूछताछ के दौरान स्विस (फ्रेंच) भाषा की जानकर अपनी पत्नी को साथ रखना चाहते थे लेकिन पुलिस ने ऑफिसियल ट्रांसलेटर का हवाला देते हुए उनकी ये मांग मानने से इंकार कर दिया है।

 तिल का ताड़ कैसे बना ?

योगगुरु रणधीर का कहना है कि यदि पुलिस उनकी कंप्लेंट पर पड़ोसियों को चेतावनी भी दे देती तो इतनी छोटी सी बात बड़ी न होती।

लेकिन जिस तरह से पुलिस ने उनके पड़ोसियों से उनके खिलाफ अनर्गल,तर्कहीन व तथ्यहीन शिकायत पर उन्हें समन किया है मामला बढ़ता ही चला गया है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!