DehradunUttarakhandVideo

उत्तराखंड के राज्यपाल ने शहीदी सिंहा गुरुद्वारा नुन्नावाला में की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

The Governor of Uttarakhand prayed for the happiness and prosperity of the people of the state at Shahidi Singha Gurdwara Nunnawala

6 दिसंबर 2025,देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के Governor Lieutenant General Gurmit Singh (Retd.) and First Lady Gurmeet Kaur ने आज सुबह डोईवाला के नुन्नावाला स्थित शहीदी सिंहा गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.

दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के 358 वे प्रकाश पर्व पर,गुरु गोबिंद सिंह जयंती Guru Govind Singh Jayanti के पावन अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.

सुबह लगभग 9 बजे गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल दंपति ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका .

उन्होंने करीब 20 मिनट तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब पाठ का श्रवण किया.

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ओमकार सिंह ने उन्हें सरोपा पहनाकर सम्मानित किया.

राज्यपाल ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों और उनके परिवार के बलिदान को याद किया.

उन्होंने पांच ककार और पंज प्यारों के माध्यम से दिए गए संदेश के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से भेंट के दौरान राज्यपाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी ली.

श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लंगर हॉल डोईवाला के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नुन्नावाला के प्रधान ओमकार सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करता है.

साथ ही, डोईवाला में श्री गुरु हरि कृष्ण एकेडमी का संचालन कर रहा है,

जहां हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ गुरुमुखी की भी शिक्षा दी जाती है.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि अमावस्या के अवसर पर यहां विशेष आयोजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में दूर-दूर से सिख श्रद्धालु पहुंचते हैं.

सरदार गुरदीप सिंह द्वारा राज्यपाल को अवगत कराया गया कि डोईवाला रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरूद्वारे का मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त है

सिख श्रद्धालुओं और आम जनता द्वारा इसके लिए इस मार्ग का उपयोग किया जा रहा है

यह मार्ग रेलवे विभाग के अंतर्गत होने के कारण पुनः नही बनाया जा सका है

पूर्व में तत्कालीन राज्यपाल मोतीलाल वोहरा के आगमन पर इस मार्ग को बनाया गया था

जिसके बाद वह अभी तक नही बन पाया है

जनहित में मार्ग निर्माण आवश्यक है

सरदार जसविंदर सिंह ‘डाल्ली’  द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर गुरुद्वारा खैरी के मार्ग का नाम “गुरु तेगबहादुर मार्ग” किये जाने की बात कही

इस अवसर पर गुरुद्वारा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

इस अवसर पर गुरुद्वारा शहीदी सिंहा नुन्नावाला के अध्यक्ष ओमकार सिंह, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह ,श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लंगर हॉल डोईवाला के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह,सरदार जरनैल सिंह ,सरदार ताजेन्द्र सिंह ताज, जसविंदर सिंह,
रजनीश प्रताप सिंह तेज ,बलराज सिंह ,संजीव सैनी,निवर्तमान सभासद बलविंदर सिंह, तरसेम सिंह, सुखविंदर सिंह ,हरजीत सिंह ,मनमोहन सिंह ,गोविंद सिंह ,गुरपाल सिंह ,सरदार हरप्रीत सिंह के अलावा नरेंद्र सिंह नेगी, सुरेश सैनी,सुरेश पुंडीर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!