DehradunPolitics

“डबल इंजन से ट्रिपल इंजन” की ओर का हवाला देकर नरेंद्र नेगी ने की वोट की अपील

Narendra Negi appeals for votes by referring to "double engine to triple engine"

देहरादून,5 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र नेगी ने आज डोईवाला नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया।

उन्होंने आगामी नगर पालिका चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की।

इस चुनाव प्रचार कार्यक्रम में भाजपा के संगठनात्मक मजबूती का प्रदर्शन हुआ,

जिसमें पार्टी आगामी नगर पालिका चुनावों में जीत हासिल करने का प्रयास कर रही है।

नरेंद्र नेगी ने वार्ड नंबर 2 (आर्य नगर डोईवाला), वार्ड नंबर 4 (बारूवाला), और वार्ड नंबर 7 (जॉली ग्रांट) का दौरा किया।

जनता को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य सरकार के साथ पहले से ही “डबल इंजन” की सरकार है।

उन्होंने डोईवाला नगर पालिका में जीत हासिल कर “ट्रिपल इंजन” की सरकार बनाने पर जोर दिया।

उम्मीदवार ने अपनी प्राथमिकताओं में क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने और सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित करने की बात कही।

इस दौरान कई सभासद प्रत्याशियों जैसे सुरेश सिंह सैनी, राजेश भट्ट, और अरुण सोलंकी ने भी जनता से भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, पूर्व प्रधान राजकुमार पुंडीर, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पंवार, नवीन जोशी, परिपूर्णानंद मिश्रा, गणेश रावत पी श्याम, भागीरथ ढोंडियाल, नीरज प्रजापति, बृजमोहन शर्मा, सरोप उनाल, रवि नकोटी, सुशील कपटीयाल, शिव कुमार, देव सिंह खाती, राजीव कोठारी, सुमन देवली, ओम प्रकाश डंगवाल, दुर्गा प्रसाद काला, सुंदर लाल, हर्षमणि जुयाल, साधना हेमदान, प्रमोद सिंह और प्रमोद सिंह गड़ाकोटी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!