देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक में एक व्यक्ति के 2 लाख रुपये चोरी के मामले में दो महिलाओं को अरेस्ट किया है।
मेडिकल परीक्षण के बाद जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
कब और कैसे की चोरी :—–
डोईवाला के मिल रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कुड़कावाला निवासी जगत सिंह पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह 9 जनवरी को गये थे।
बैंक में ही उनकी जेब से 2 लाख रुपये की रकम चोरी हो गयी थी।
भरे बैंक में हुई इस चोरी की घटना से पुलिस और जनता दोनों ही हैरत में थे।
कैसे किया खुलासा :—
चोरी की घटना के जाँच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती ने पंजाब नेशनल बैंक की
CCTV फुटेज भी खंगाली लेकिन उनके हाथ कोई खास सुराग नही लग पाया।
उनके द्वारा मामले की गहनतापूर्वक जाँच,मुखबिरों का जाल बिछाया गया तो कल यानि 19 मार्च की शाम
पता चला कि चोरी को अंजाम देने वाली महिलायें डोईवाला के एसडीएम डिग्री कॉलेज के पास घूम रही हैं।
पुलिस टीम ने तुरंत धावा बोलते हुए जब महिलाओं से कड़ाई से पूछताछ की
तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
किसको किया गिरफ्तार:—
डोईवाला पुलिस ने इस केस में 20 वर्षीय भावना पुत्री नंदकिशोर निवासिनी जिला राजगढ़,मध्यप्रदेश
और 30 वर्षीय मिनाक्षी पत्नी प्रमोद निवासी राजगढ़,मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से चोरी की रकम में से 1 लाख 89 हजार 200 रुपये बरामद कर लिए गये हैं।
क्या बरामद किया गया:—
आरोपी भावना से 99200 रुपये और एक MI का मोबाइल फ़ोन तथा
आरोपी मिनाक्षी से 90000 रुपये और NOKIA का छोटा मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल :–
सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती,HCP राजकुमार,रविंद्र टम्टा,नेहा,दीक्षा सैनी,नवनीत सिंह