DehradunHaridwarNationalUttarakhand

Dehradun Airport Ambulift Facility : देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शुरू हुई “एम्बुलिफ्ट” की सुविधा

Dehradun Airport Ambulift Facility

भारतीय विमान प्राधिकरण के द्वारा पहली बार देहरादून के जॉलीग्रांट विमानपत्तन पर स्ट्रेचर और व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले हवाई यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एम्बुलिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है.

> एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने पहली बार उत्तराखंड में दी “एम्बुलिफ्ट” की सुविधा
> स्ट्रेचर और व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वाले दिव्यांग हवाई यात्रियों को होगा लाभ
> “एम्बुलिफ्ट” में वेंटिलेशन,हीटिंग और एयर कंडीशनर की सुविधा होगी उपलब्ध
> देश के बड़े एयरपोर्ट के बाद अब देहरादून एयरपोर्ट को मिली है ये सुविधा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

“यूके तेज” से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

Dehradun Airport Ambulift Facility

देहरादून : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर “एम्बुलिफ्ट” की सुविधा दी गयी है.

उत्तराखंड में पहली बार भारतीय विमान प्राधिकरण के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है. 

क्या है “एम्बुलिफ्ट” ?

जैसा की नाम से ही विदित है कि यह “एम्बुलेंस” और “लिफ्ट” का संकर मॉडल है जिसे “एम्बुलिफ्ट” नाम दिया गया है यह एम्बुलिफ्ट एयरक्राफ्ट के डेक और ग्राउंड के बीच इंटरमीडिएट सुविधा के तौर पर काम करता है.

क्या खास है ?

यह देश के बेहतर ब्रांड के ट्रक की चेसिस बॉडी के ऊपर बनाया गया है जो 0.075 मी/सेकंड की गति से बिना कोई झटका दिया (Jerk Free) चलता है.

यह देश के सभी एयरक्राफ्ट के अनुकूल है.

इसमें वेंटिलेशन,हीटिंग और एयर कंडीशनर की सुविधा दी गयी है इस एम्बुलिफ्ट में एक बार में दो व्हीलचेयर और एक स्ट्रचेर को ले जाया जा सकता है.

किसके लिए है “एम्बुलिफ्ट” ?

चलने-फिरने में दिक्कत (Person With Reduced Mobility, PRM) और दिव्यांग हवाई यात्रियों के लिए विशेष तौर पर “एम्बुलिफ्ट” को डिज़ाइन किया गया है.

ऐसे हवाई यात्री जिन्हें स्ट्रेचर अथवा व्हील चेयर पर निर्भरता हो उन्हें एयरक्राफ्ट के डेक से ग्राउंड लेवल पर उतारने और चढाने का काम इसकी मदद से किया जाता है.

Dehradun Airport Ambulift Facility

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!