(विडियो देखें) शहीद की माँ की छलछला उठी आंखें जब मुख्यमंत्री के OSD ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्मानित
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” 8077062107
देहरादून : डोईवाला के महिला मंगल दल और ग्राम प्रधान पंकज रावत के द्वारा कालूवाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें विशेष तौर पर देश के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कालूवाला के भगीरथी फार्म में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने
आप विडियो देखियेगा :—-
बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि,”देश का प्रत्येक नागरिक हमारे शहीदों का ऋणी है
जिनकी बदौलत आज वतन की सरहद और हम अपने घरों में सुरक्षित हैं।
शहीदों के परिजनों का सम्मान एक गौरव का विषय है।
जब ओएसडी ने किया सम्मानित तो छलक उठी आंखें :—-
ग्राम प्रधान पंकज रावत के संचालन में चले कार्यक्रम में आज
जब मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने
शहीद की माँ को सम्मानित किया तो सभी यादें ताजा हो उठी।
सैंकड़ों दर्शकों की भीड़ के बीच शहीद की माँ अपने जज़्बात पर काबू न रख सकी
और उनकी आँखों से आंसू छलछला उठे।
ये रहे उपस्थित :—-
विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार,नरेंद्र गोयल,अमोल मेहरोत्रा,पंकज रावत ग्राम प्रधान कालूवाला,
जगत सिंह चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी,पुष्पा पुंडीर अध्यक्ष महिला मंगल दल,
विनीता कृषाली,सुषमा राठौर,रेनू ममगाईं,पूनम नेगी,गोदावरी देवी,उमा रावत,
पूर्व प्रधान कुलदीप शाही,डबल सिंह भंडारी,शिव सिंह कृषाली के अलावा
निर्णायक मंडल में अभिनेता अशोक चौहान,गीता उनियाल,रीता भंडारी शामिल रहे।