डोईवाला में “फिल्म सिटी” तो हरिद्वार में “कूड़े से एरोप्लेन का फ्यूल” बनाने की तैयारी :मुख्यमंत्री
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी विधानसभा की पहचान पुरे देश में बनाने की दिशा में लगातार कोशिशें करते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “फिल्म सिटी” की स्थापना के लिए जमीन तलाशने की बात कही।
आज रानीपोखरी पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में मंच से कहा कि रानीपोखरी की तरफ लगभग 25 से 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। पहाड़ी और समतल दोनों प्रकार की मिली जुली भूमि इसके लिए उपयोग में लायी जा सकती है।
सीएम ने कहा कि यदि भूमि मिल गयी तो इसी मार्च से फिल्म सिटी का काम शुरू हो जायेगा।
डोईवाला की तरफ एयरोप्लेन का शोर होने के कारण शूटिंग के दौरान दिक्कत आने की वजह से ही रानीपोखरी की तरफ भूमि की तलाश की जा रही है।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत सरकार लगातार कार्य कर रही है,लेकिन कूड़े का निस्तारण एक समस्या बनी रहती है ।
नीदरलैंड की टेक्नोलॉजी से जल्द ही अगले 6 महीनों से लेकर साल भर में हरिद्वार में एक वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा जिसमें कूड़े से हवाई जहाज के लिए ईंधन बनाया जायेगा।
इसके अलावा इस कूड़े के ट्रीटमेंट से बनने वाली राख भी किसानों के लिए उर्वरक के तौर पर काम में लायी जा सकेगी।