देहरादून : राज्य निर्वाचन आयोग ने होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी कसरत शुरू कर दी है।
राज्य निर्वाचन आयोग की टीम डोईवाला के सभी 147 बूथों पर जाकर वोटिंग मशीन और वीवीपेट मशीन की जानकारी देकर मतदाताओं को जागरूक करेगी।
डोईवाला की उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान ने आज “वीवीपेट मशीन जागरूकता वाहन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
क्या है वीवीपेट मशीन ?
वीवीपैट का अर्थ है वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल। इसमें किसी भी वोटर के वोट डालने के तुरंत बाद एक कागज की पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस वोटर को वोट दिया है उसका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में एक शीशा लगा होता है जिसमें वोट डालने के बाद यह पर्ची 7 सेकंड तक दिखाई देती है। जिसे देखकर वोटर अपने वोट के सही होने की पुष्टि कर सकता है।