Crime

चाँदमारी में बीती रात एक खोका जलकर राख हुआ

मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप सिंह (सन्नी) ने किया मुआयना 

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत चांदमारी रेलवे फाटक से कुछ दुरी पर एक खोका जलकर राख हो गया है।

खोका स्वामी कन्हैया

यूके तेज़ से बातचीत में खोका स्वामी कन्हैया पुत्र राजेंद्र ने बताया कि काफी समय के अंतराल के बाद उसने एक महीने पहले अपना खोका दोबारा शुरू किया था। कल रात वह रोज की तरह खोका बंद कर के गया था जो आज तड़के पूरी तरह से जला हुआ मिला। इसके भीतर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।

कन्हैया ने इस मामले में किसी पर शक नहीं जताया है।आस-पास के लोगों का कहना है कि नशा करने वाले स्मैकिये इस वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी संदीप सिंह

मौके पर मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप सिंह (सन्नी) ने घटना का मुआयना कर जायजा लिया। संदीप सिंह ने कहा कि उनकी पूरी सहानुभूति कन्हैया और उनके परिवार के साथ हैं ,वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री को इस घटना से अवगत करवा देंगें।

निर्दलीय प्रत्याशी मधु डोभाल के पति पुरुषोत्तम डोभाल ने भी मौके पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया और अपनी संवेदना प्रकट की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!