4 महीने पहले 10 जुलाई 2018 को किया था डोईवाला सिपेट का उद्घाटन
देश के 32 वें सिपेट में 85 फीसदी सीट उत्तराखंड की हैं आरक्षित
डोईवाला को सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) तथा कौशल विकास एवं तकनीकी सहयोग (सीएसटीएस) केंद्र की सौगात देने वाले केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार का बीती रात 1:30 बजे बेंगलुरु में निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रहे थे।
भाजपा के कद्दावर नेता अनंत कुमार पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सबसे कम उम्र के केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
सिपेट के साथ ही उन्होंने डोईवाला में एक प्लास्टिक रीसायकल यूनिट की स्थापना की घोषणा भी की थी।उन्होंने कहा था कि सितारगंज में प्लास्टिक मेडिकल डिवाईसेज पार्क की स्थापना की जाएगी
अनंत कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदना व्यक्त की है।