डोईवाला नगर पालिका चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी के दावेदारों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना दम-खम दिखाना शुरू कर दिया है।
आज डोईवाला की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद की दावेदार शिल्पा नेगी ने जमकर प्रचार किया। कांग्रेस के बागी नेता विक्रम नेगी को उनके समर्थकों ने उत्साह में कंधे पर बिठाकर जबर्दस्त नारेबाजी की।उनके समर्थकों ने पहले ही चुनाव चिन्ह वायुयानअंकित गुलाबी रंग के झंडों से बाजार की दुकानों को पाट दिया था।
खिलौना वायुयान रहे आकर्षण का केंद्र आज के शिल्पा नेगी के रोड शो में गुलाबी रंग के खिलौना वायुयान खासे छाये रहे,दुकानदारों और राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
बहरहाल अपने रोड शो के माध्यम से शिल्पा नेगी ने अपने समर्थकों की एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करने का प्रयास किया है ,वास्तविक रिजल्ट तो मतपेटी खुलने के बाद ही सामने आएगा।