डोईवाला वार्ड-2 में 14 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का शुभारंभ
Interlocking tiles road inaugurated in Doiwala Ward-2 at a cost of 14 lakhs

देहरादून,5 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के निवासियों के लिए आज एक सुखद दिन रहा.
14 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का निर्माण कार्य आज विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शुरू हो गया.
इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद सुरेश सैनी ने संयुक्त रूप से किया.
बुनियादी सुविधाओं पर पालिका का जोर
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका परिषद जल, सड़क, स्वच्छता और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि पालिका क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
सभासद सुरेश सैनी ने केंद्र और राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दोनों सरकारें क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
उन्होंने संबंधित विभागीय ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और निर्माण कार्य उच्चतम मानकों के अनुरूप हो।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर पूर्व प्रधान रामकिशन, नितिन बड़थ्वाल, उमानंद बहुगुणा, परमजीत कौर, आशीष कुमार, कृष्णकांत, शीशपाल चौहान, फतेह सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने इस विकास कार्य के लिए नगरपालिका परिषद को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह मार्ग वार्ड-2 के निवासियों के लिए बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करेगा।