PoliticsUttarakhand

उत्तराखंड के 107 गांवों में घनघनायेगी टेलीफोन की घंटी,EMC के माध्यम से मिलेगा 10000 युवाओं को रोजगार

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात कर उत्तराखंड के 107 गांव को दूरसंचार से जोड़ने के लिए गुहार लगायी

साथ ही इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर योजना के तहत 170 करोड़ के अनुमान वाली योजना को उत्तराखंड में लागू करने के लिए भी अपने प्रयास किए हैं।

इलेक्ट्रोनिकी विनिर्माण क्लस्टर योजना से मिलेगा 10,000 युवाओं को रोजगार :—

उत्तराखंड के औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर योजना से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 170 करोड़ के निवेश का अनुमान है।

इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड के लगभग 10,000 कुशल युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

उत्तराखंड राज्य की ओर से उधम सिंह नगर के काशीपुर में लगभग 133 एकड़ जमीन पर इस योजना का प्रस्ताव तैयार करके भारत सरकार को भेजा गया है।

क्या है इलेक्ट्रोनिकी विनिर्माण क्लस्टर योजना ?

Electronics Manufacturing Clusters ,EMC 2.0 का उद्देश्य विश्व स्तरीय अवसंरचना के साथ-साथ साझा सुविधाओं को विकसित करना है।

इस सेक्टर में निवेश को आकर्षित करने और रोजगार अवसरों के साथ ही टैक्स राजस्व में वृद्धि करने की संभावना है।

107 गांवों में घनघनायेगी टेलीफोन की घंटी :–

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के 107 गांव में अभी तक दूरसंचार सेवा नहीं होने का मुद्दा भी केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के सामने उठाया।

उन्होंने बताया कि इन गांवों में आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य संबंधी आपात सेवाओं 108 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी संपर्क नहीं हो पाता है।

केंद्रीय मंत्री ने सीमांत जनपद को रणनीतिक स्थिति के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण और संवेदनशील बताते हुए बी.एस.एन.एल. के माध्यम से आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान की जाने की बात कही है।

कैबिनेट मंत्री द्वारा राज्य में IT क्षेत्र में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा का मुद्दा भी उठाया।

जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा पूरे राज्य में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के कार्य को तेजी दिए जाने का भी आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!