DehradunUttarakhand

डोईवाला में खनन के खिलाफ कल सुबह 10 बजे खेड़ा मंदिर पर जुटेंगे किसान

Farmers will gather at Kheda Mandir tomorrow at 10 am against mining in Doiwala

देहरादून,30 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : माजरी ग्रांट की जल योजना कमेटी के अध्यक्ष/प्रधान दयाराम पाल ने सभी किसानों को सौंग नदी में प्रस्तावित खनन को लेकर आगाह किया है.

उन्होंने बताया कि वन विकास निगम द्वारा बक्सरवाला और कालूवाला क्षेत्र में सौंग नदी में खनन का पट्टा दे दिया गया है और इसे खोलने की प्रक्रिया चल रही है.

इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों में अपनी कृषि भूमि की सिंचाई को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं.

सिंचाई नहरों के सूखने का डर

दयाराम पाल ने अपनी सूचना में स्पष्ट किया है कि यदि बक्सरवाला और कालूवाला में सोंग नदी में खनन कार्य किया गया, तो भविष्य में सभी किसानों की कृषि भूमि में सिंचाई के लिए आने वाला नहर का पानी पूरी तरह से बंद हो सकता है.

यह स्थिति उन किसानों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर सकती है, जिनकी आजीविका प्रत्यक्ष रूप से सौंग नदी के पानी पर आधारित है.

कल सुबह 10 बजे खेड़ा मंदिर पर जुटेंगे किसान

इस गंभीर समस्या का समाधान निकालने और अपनी मांगों को प्रशासन तक पहुँचाने के लिए, दयाराम पाल ने सभी किसान भाइयों से कल, शनिवार, 31 मई 2025 को सुबह 10:00 बजे वार्ड 13, राष्ट्रीय राजमार्ग 7, खेड़ा मंदिर पाल धर्मशाला पर भारी संख्या में एकत्रित होने का आह्वान किया है.

यहां से सभी किसान एकजुट होकर डोईवाला तहसील जाएंगे और उपजिलाधिकारी महोदया को एक ज्ञापन सौंपेंगे.

इस ज्ञापन के माध्यम से सोंग नदी के बक्सरवाला और कालूवाला क्षेत्र में खनन न करने का अनुरोध किया जाएगा, ताकि सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.

दयाराम पाल ने सभी किसानों से इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर एकजुटता दिखाने और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!