देहरादून, गढ़ संवेदना ब्यूरो। प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम एवं दल की भावी रणनीति को लेकर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के कंेद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने दल की केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक देहरादून में बुलाई है।
यह बैठक 21 और 22 सितम्बर को होगी। दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से आरक्षण के मुददा, किसानों की समस्या, प्रदेश के तकनिकी, प्रशिक्षित बेरोजगारांे के रोजगार का मुद्दा,राज्य के बदहाली के लिए भाजपा काँग्रेस के खिलाफ प्रदेश भर में विधान सभा स्तर पर कार्यक्रम सुनिश्चित करना आदि ज्वलन्त मुद्दों को लेकर चर्चा की जानी है।
बैठक के पहले दिन 21 सितम्बर को संरक्षक मंडल व सलाहकार मंडल की बैठक होगी। दूसरे दिन 22 सितम्बर को समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य, जिला एवं नगर अध्यक्ष तथा प्रकोष्टो के अध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे।
I like this site very much, Its a really nice office to read
and incur information.Blog monry