CrimeDehradunUttarakhand

सूर्यधार भोगपुर में खुलेआम मारपीट मामले में 9 व्यक्ति गिरफ्तार

9 people arrested in Suryadhar Bhogpur for open assault

देहरादून,30 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : रानीपोखरी थाना क्षेत्र के सूर्यधार रोड, भोगपुर में वाहनों की टक्कर के बाद हुए विवाद और मारपीट की घटना में पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए 09 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।

क्या थी घटना?

रानीपोखरी पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि सूर्यधार रोड, भोगपुर में दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई है और

इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। सूचना मिलते ही रानीपोखरी थाने से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुँचा.

मौके पर पता चला कि एक स्कॉर्पियो वाहन और एक वरना कार की टक्कर हुई थी।

इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर पत्थरों से हमला कर दिया।

जवाब में, दूसरे पक्ष के चालक ने कथित तौर पर एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल स्कॉर्पियो और वरना कार, दोनों को एम.वी. एक्ट में सीज कर दिया.

इसके साथ ही, दोनों पक्षों के कुल 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के नाम 

1- शिवम पुत्र परमानंद शर्मा निवासी गली नंबर 33 सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून,
2- ऋषि चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी निवासी उपरोक्त
3- जस्सी सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून,
4- आदर्श कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून,
5- सूर्यांश पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी कुड़का वाला थाना डोईवाला देहरादून,
6- आदित्य पेटवाल पुत्र इंद्रमणि पेटवाल निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून,
7- अंगद गौड़ पुत्र सेशनाथ गौड़ निवासी तपोवन मुनि की रेती, टिहरी,
8- सोनू पुत्र तेजेंदर सिंह निवासी 14 बिगा ऋषिकेश देहरादून,
9- ऋषि वर्मा पुत्र अशोक निवासी तपोवन मुनिकी रेती टिहरी,

सीज वाहन 

1- UK 07FW7383 ( स्कॉर्पियो)
2- U K07DC2121-( वर्ना कार )

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!