खास शादी के लिए चार्टर प्लेन से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे मेहमान,100 कारों में हुये रवाना
Guests arrived at Jolly Grant Airport by charter plane for the special wedding and left in 100 cars
देहरादून 25 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में होने जा रही एक बेहद ख़ास शादी समारोह के लिए हवाई जहाज से मेहमान देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे
जहां से वाहनों के काफिले के साथ वे अपने गंतव्य को रवाना हो गये
चार्टर प्लेन से पहुंचे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
बीते रोज एक चार्टर प्लेन से लगभग 165 मेहमान शादी समारोह के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे
यह प्लेन गुजरात के अहमदाबाद से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचा
यहां लगभग 90 से ज्यादा इन्नोवा कारों का काफिला उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर था
इन कारों में सवार होकर ये सभी अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गये
कहां है शादी समारोह ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में यह शादी संपन्न होनी है
यहां स्थित वेस्ट इन रिसोर्ट में यह वेडिंग होनी है
प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच यह रिसोर्ट स्थित है
Reliance Group Wedding at Narendra Nagar Tehri
किसकी है शादी ?
जानकारी के मुताबिक रिलायंस समूह से जुड़े एक दिग्गज के यहां यह विवाह होना है
इस विवाह में सम्मिलित होने के लिए रिलायंस समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी बीती शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं
पीएम मोदी का विज़न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि विदेशों की बजाय अपने देश को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाये
माना जा रहा है इसी के चलते गुजरात के अहमदाबाद से आकर नरेंद्रनगर को वेडिंग के लिए चुना गया है
बताया जा रहा है कि विवाह के बाद वर-वधू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आशीर्वाद लेने वाले हैं
पुडुचेरी के राज्यपाल का हुआ स्वागत
नरेंद्र नगर में होने जा रही इस शादी में शामिल होने के लिये पुडुचेरी के राज्यपाल के कैलाशनाथन भी उत्तराखंड पहुंचे हैं
वह कल दोपहर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे
जहां से वह सड़क मार्ग से देहरादून के हर्रावाला अपने रिश्तेदार जेपी तिवारी के निवास पर पहुंचे
जेपी तिवारी एरोनॉटिक्स की जॉब से सेवानिवृत हैं
उनकी पत्नी मंजुला तिवारी ने उत्तराखंड की संस्कृति के अनुरूप उनका तिलक लगाकर आरती से उनका पारंपरिक स्वागत किया
वह लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक यहां रुके
दोपहर का भोजन उन्होंने तिवारी परिवार के साथ ही किया
जिसे बाद वह नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गये
सेवानिवृत आईएएस हैं के. कैलाशनाथन
पुडुचेरी के गवर्नर के कैलाशनाथन 1979 बैच के गुजरात कैडर के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं
वह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं
27 जुलाई 2024 को वह पुडुचेरी के राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं