Uttarakhand

उत्तराखंड से अब इस “नयी रेल सेवा” को मिली केंद्र की मंजूरी

Now this "new rail service" from Uttarakhand has got the approval of the Centre.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड से रेल संचालन में अब एक नयी सेवा जुड़ गयी है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निवेदन पर केंद्र सरकार ने इसकी हामी भर दी है

इसके लिए बाकायदा उत्तराखंड सरकार को मजूरी का पत्र भी मिल गया है

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था।

अब, रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है।

रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!