NationalUttarakhand

मुख्यमंत्री धामी का एक्शन,थराली पुल मामले में तीन अभियंता निलंबित

Chief Minister Dhami's action, three engineers suspended in Tharali bridge case

देहरादून,5 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों पर जनपद चमोली के थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में लोक निर्माण विभाग के तीन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस प्रकरण पर सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह बड़ा फैसला लिया है।

भ्रष्टाचार और लापरवाही पर ज़ीरो टॉलरेंस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में पारदर्शी और जवाबदेह शासन सुनिश्चित करने के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए और प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

हाल के महीनों में सरकार ने यह दिखा भी दिया है कि भ्रष्टाचार के साथ ही अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा, “प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी स्वयं अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्वों के प्रति जिम्मेदारी की भावना से कार्य करे।

ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना ही सरकार का लक्ष्य है।

यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करता है, जनहित के कार्यों के प्रति लापरवाही करता है या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

ऐसे लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।”

यह निलंबन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मुख्यमंत्री धामी सरकार सार्वजनिक परियोजनाओं में गुणवत्ता और जवाबदेही को लेकर कितनी गंभीर है, और यह लापरवाही बरतने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!