देहरादून-मसूरी मार्ग पर खाई में गिरी कार,बचाए दो युवक
Car fell into a ditch on Dehradun-Mussoorie road, two youths saved

देहरादून,8 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दोपहर मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास एक कार खाई में गिर गई, जिसमें सवार दो युवक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा SDRF टीम को दोपहर में मसूरी मैगी प्वाइंट के पास एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता बताई गई।
सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम को मौके पर पता चला कि कार (BR 06DH 3402) में सवार दोनों युवक देहरादून से मसूरी घूमने जा रहे थे। अचानक, वाहन अनियंत्रित होकर मैगी प्वाइंट के पास खाई में जा गिरा।
SDRF टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को स्ट्रेचर की मदद से घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। वहां से उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।
घायल युवकों की पहचान अनुराग चौधरी (28 वर्ष) पुत्र श्री केदार सिंह चौधरी, निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज आमवाला देहरादून और नैतिक सिंह (27 वर्ष) निवासी इंद्रेश बिहार, ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है।