DehradunPoliticsUttarakhand

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का डोईवाला में भव्य स्वागत,दी “विकास पुरुष” की संज्ञा

Cabinet Minister Dr. Premchand Aggarwal welcomed grandly in Doiwala

 

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का विभिन्न विकास कार्यों को लेकर डोईवाला में नागरिक अभिनंदन किया गया

सामाजिक संगठनों,जनप्रतिनिधियों और जनता ने किया स्वागत

आज डोईवाला की रेलवे रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों के लिए काबीना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया

डोईवाला पहुंचने पर आतिशबाजी और ढ़ोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया

इस दौरान उत्तराखंड सैनिक एवं किसान एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र राणा,महासचिव दरपान बोरा,श्री गुरुद्वारा लंगर हाल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह,डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन,महामंत्री सुबोध जिंदल,ईश्वर चंद अग्रवाल,बॉबी शर्मा,निवर्तमान सभासद संदीप नेगी,निवर्तमान सभासद गौरव मल्होत्रा,ललित पंत,किसान नेता ताजेन्द्र सिंह ताज,विक्रम नेगी,मनमोहन नौटियाल, मनीष नैथानी आदि ने फूल-मालाओं से स्वागत किया

विकास को मिलेगी गति : विधायक बृज भूषण गैरोला

आयोजित कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डोईवाला के सदैव अभिभावक के रूप में डा. अग्रवाल रहते है।

कहा कि लंबे समय से शवदाह गृह बनाने की मांग हो रही थी,

स्थानीय लोग डा. अग्रवाल से इस समस्या के निदान के लिए मांग की।

जिस पर आज शवदाह गृह का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

विधायक श्री गैरोला ने कहा कि नगर पालिका परिषद डोईवाला को तृतीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी करने से क्षेत्र का विकास होगा।

कहा कि यहां अधिक धनराशि का बजट आएगा।

जिसका उपयोग विकास कार्यों के लिए होगा।

उन्होंने डा. अग्रवाल को क्षेत्रवासियों की ओर से आभार भी जताया।

विकास को समर्पित डॉ अग्रवाल : करण बोरा

पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा ने कहा कि मंत्री डा. अग्रवाल के परिवार ने सदैव डोईवाला के विकास के लिए कार्य किया।

कहा कि उनके पिता स्व. मांगेराम जी ने केशवपुरी बस्ती को बसाकर लोगों पर उपकार किये।

कहा कि अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम से चौक का नाम रखकर और उनकी प्रतिमा बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

कहा कि शुगर मिल की भी दशा सुधरी है।

शुगर मिल में मृतक आश्रित को भी नोकरी मिलेगी,

जिसका कैबिनेट में निर्णय लिया गया है।

इसके लिए भी मंत्री डॉ अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।

परिवार से मिली संस्कार और सेवा की सीख : रजनीश प्रताप सिंह

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को सेवा और संस्कार अपने परिवार से मिले

उनके पिता स्वर्गीय मांगेराम सदैव निज हित से ऊपर उठकर राष्ट्रसेवा में रत रहे

उन्होंने डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का अनुसरण कर राष्ट्र सेवा का जीवन भर कार्य किया

उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से डोईवाला में एक अमिट छाप छोड़ी है

उत्तराखंड के समग्र विकास को समर्पित : डॉ अग्रवाल

आज अपने संबोधन में डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वो मुख्यमंत्री धामी और कैबिनेट के सहयोग से पूरे उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं

कर्मभूमि ऋषिकेश और जन्मभूमि डोईवाला सहित वे उत्तराखंड के समग्र विकास को समर्पित है

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि डोईवाला मेरी जन्मभूमि है और ऋषिकेश मेरी कर्मभूमि हैं।

कहा कि यहाँ की समस्याओं को भलीभाँति जानते हैं।

यहाँ की जनता का मुझ पर कर्ज है। कहा कि मेरा भी फर्ज हैं ब्याज सहित काम करने का।

कहा कि शहीद दुर्गामल्ल के सम्मान में डोईवाला चौक पर उनकी घोड़े पर सवार मूर्ति की स्थापना,100 फ़ीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज, शवदाह गृह का निर्माण, डोईवाला राजकीय महाविद्यालय, नगर पालिका उच्चीकरण जैसे अनेक कार्य किये गए हैं।

कहा कि पर्यावरण मित्रों के वेतन में वृद्धि कर उनका सम्मान किया है।

उन्होंने कहा कि 2016 में नगर पंचायत से उच्चीकरण कर नगर पालिका बनाने का काम किया।

आठ सालों में इसे तृतीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी में करने का काम किया है।

कहा कि अब डोईवाला नगर पालिका में बजट की कमी नहीं होगी, विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे।

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस मौके पर स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला, मण्डल अध्यक्ष डोईवाला नरेंद्र नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, महामंत्री सुबोध जिंदल, पूर्व सदस्य उत्तराखंड लोक सेवा आयोग डॉ सुमेर चंद, जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, उप जिलाधिकारी अर्पणा ढोंडियाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, डोईवाला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,जिला मंत्री उषा कोठारी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नितिन कोठारी, मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुंदर लोधी, दरपान बोहरा, सुरेंद्र राणा, विक्रम नेगी,भाजपा नेता संजीव सैनी,ललित पंत ,अवतार सैनी,विनय जिंदल,इंद्रेश अरोड़ा, प्रमोद गोयल, कोमल देवी,निवर्तमान सभासद ईश्वर सिंह रौथाण,सुरेश सैनी,मंजू नेगी, वर्षा वर्मा, राम मूर्ति ताई, कृष्णा तड़ियाल, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!