
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज डोईवाला पहुंचे जहां उन्होंने किसानों को मुद्दा बनाते केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
आज डोईवाला में पत्रकारों से वार्ता करते हुये
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कही ये प्रमुख बात :–
(1) प्रधानमंत्री को मोर को दाने खिलाने का है समय,किसान के लिए नही
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास मोर को दाने खिलाने का समय है लेकिन किसानों को श्रद्धांजलि देने का समय नही है।हमारी मांग है कि तीनो कृषि कानून वापस होने चाहिये।
(2) गौरव चौधरी पर मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण :—-
प्रीतम सिंह ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरन 26 जनवरी की ट्रेक्टर परेड मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी पर मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्त्ता पूरी तरह से किसानों के साथ हर दम खड़ी है।
दिल्ली में किसानों पर मुकदमों को लेकर पार्टी ने अपने वकील नियुक्त किये हैं
जो किसानों पर केस की पैरवी करेंगें।
(3) इतना असंवेदनशील मुख्यमंत्री नही देखा :—
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने मायावती,मुलायम सिंह,एनडी तिवारी,
विजय बहुगुणा,बीसी खंडूरी,हरीश रावत को देखा है
लेकिन त्रिवेंद्र रावत जैसा असंवेदनशील सीएम नही देखा।

उत्तराखंड में जब 17 किसानों ने आत्महत्या की तो
मैंने उनके परिवार को आर्थिक सहायता के लिये कहा तो
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को
आर्थिक सहायता देने से आत्महत्या का चलन बढ़ेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,
गौरव चौधरी,सागर मनवाल,मोहित उनियाल,रणजीत सिंह बॉबी,
उमेद बोहरा,मधु थापा,बाला देवी,सुरेंद्र सिंह खालसा,केएस राणा,
मनोज नौटियाल,मोहित नेगी,अब्दुल रज़्ज़ाक,अश्विनी बहुगुणा,
गौरव मल्होत्रा,रणजोध सिंह, बलविंदर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।