उत्तराखंड राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं इसी कड़ी में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज 62 पार्टी कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
देर शाम भाजपा मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में महामंत्री नरेश बंसल ने इनकी सूची जारी कर दी है।
डोईवाला नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रजापति,निर्दलीय प्रत्याशी मधु डोभाल और उनके पति पुरुषोत्तम डोभाल को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
गौरतलब है कि डोईवाला नगर पालिका के अंतर्गत अठूरवाला,विस्थापित क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है। इन्ही क्षेत्र से भाजपा के एक नहीं बल्कि दो-दो बागी प्रत्याशीयों के चुनाव लड़ने से भाजपा की राजनैतिक समीकरण गड़बड़ाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। मधु डोभाल के पति अठूरवाला के पूर्व प्रधान होने के साथ-साथ हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के मुख्य सांसद प्रतिनिधि भी हैं।