बागी बोले ”हम आपके हैं कौन” ,भाजपा बोली “अपणु तो अपणु होलु”
देश की बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा को नहीं मालूम कौन है अपना,कौन पराया ?
उत्तराखंड राज्य में इस वक़्त स्थानीय निकाय चुनाव की बयार बह रही है ।निकाय चुनाव में सूबे के कई स्थानों पर अपनी ही पार्टी से बगावत कर भाजपा कार्यकर्त्ता चुनाव में उतर गए हैं।
बीती 27 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद भी भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को मनाने-बिठाने के तमाम प्रयास किये।जिसके बाद कल शाम भाजपा मुख्यालय ने प्रदेश भर के लगभग 62 पार्टी कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
इसी सूची में डोईवाला से चेयरमैन पद के प्रत्याशी मधु डोभाल और संजय प्रजापति का नाम शामिल है। मधु डोभाल के पति पुरषोत्तम डोभाल ने खंडन करते हुए कहा कि उनकी पत्नी मधु डोभाल भाजपा की सदस्य नहीं है फिर उनका निष्कासन कैसे हो सकता है।
इसी तर्ज़ पर संजय प्रजापति ने कहा कि उनका भारतीय जनता पार्टी से कोई नाता नहीं है बल्कि वे एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में जनता के बीच चुनाव लड़ रहे हैं।
UKTEZ से बातचीत में भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,”हमें मालूम है कि कौन भाजपा में है कौन नहीं ,हमें डोईवाला की भाजपा इकाई ने चेयरमैन पद के दावेदारों में इनके नाम भेजे थे इसलिए इसी आधार पर मधु डोभाल और संजय प्रजापति का पार्टी से निष्कासन किया गया है। ”
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के इस एक्शन के बाद डोईवाला पालिका चुनाव में प्रत्याशी और पब्लिक का क्या रिएक्शन होता है।