DehradunNationalPoliticsUttarakhand

Youngest Male Indian MP : मात्र 28 साल की उम्र में बने सांसद,जानिये इनकी 6 खास बातें,21 दिसंबर को आ रहे हैं डोईवाला

Youngest Male Indian MP 

देश की राजनीति में इनकी अपनी कुछ खासियत है वो कईं बातों के लिये मीडिया में छाये रहते हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

Youngest Male Indian MP 

देहरादून : देश की सत्रहवीं लोकसभा में सबसे कम उम्र के पुरुष सांसद के रूप में चुनकर आये हैं ये सांसद Member of Parliament 

वह 20 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं वो 21 दिसंबर को डोईवाला एक कार्यक्रम में भाग लेंगें

आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

इनका जन्म 16 नवंबर 1990 को कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था

(1) पुरुष वर्ग में देश के सबसे युवा सांसद

कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण संसदीय सीट से वह 17 वी लोकसभा में सांसद चुनकर आए हैं

तब उनकी उम्र महज 28 साल थी         
इन्हें 7 लाख 39 हजार 229 वोट पड़े थे 
इन्होंने कांग्रेस के महासचिव बीके हरिप्रसाद को 3 लाख 31 हजार 19 2 वोट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी 
Youngest Male Indian MP

वो भाजपा नेता अनंत कुमार को अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं

बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से वर्ष 1996 से लगातार 6 बार भाजपा के अनंत कुमार सांसद रहे हैं

वर्ष 2018 में उनकी मृत्यु के पश्चात इन्हें 17वीं लोकसभा के लिए इस सीट से टिकट दिया गया 

(2) 1 मिलियन फॉलोवर्स

ये सोशल मीडिया में खासे सक्रिय रहते हैं Twitter ट्विटर पर उनके 1 मिलीयन फॉलोअर्स हैं

(3) कट्टरवादी नेता और समर्थक

इनकी छवि एक कट्टर वादी हिंदू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक के तौर पर है

सोशल मीडिया Twitter ट्विटर ने उनके एक कमेंट को भड़काऊ मानते हुए कमेंट को ट्विटर से हटा दिया था

Youngest Male Indian MP

(4) इन्होने 9 साल की उम्र में पेंटिंग बेचकर आर्मी के कारगिल फंड में पैसा जमा किया

(5) यह अधिवक्ता हैं और कर्नाटक हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस करते हैं

(6) साल 2017 में उन्हें ब्रिटिश उच्चायोग ने ब्रिटेन में एक युवा नेतृत्व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना था

(7) वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के स्वयंसेवक होने के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP में सचिव भी रहे हैं

26 सितंबर 2020 को उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया

हम बात कर रहे हैं देश के सबसे युवा पुरुष सांसद तेजस्वी सूर्या की

वो 20 को देहरादून और 21 दिसंबर को डोईवाला में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे हैं 

Youngest Male Indian MP 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!