Crime

ऋषिकेश कोतवाल ने होटल,धर्मशाला,डीजे संचालकों को पढ़ाया “कानून का पाठ”

देहरादुन : धर्मनगरी ऋषिकेश के कोतवाल रितेश शाह ने आज होटल,धर्मशाला,लॉज,बैंक्वेट हॉल और डीजे संचालकों को ध्वनि प्रदुषण सहित कई मुद्दों पर नसीहत देते हुए “कानून का पाठ” पढ़ाया।

कोतवाली परिसर में आयोजित मीटिंग में कोतवाल रितेश शाह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए सभी आगंतुकों को रात दस बजे के बाद किसी भी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की बात कही।

उन्होंने इस प्रतिबंध के व्यवहारिक पहलू को बताते कहा कि रात में तेज आवाज के चलते बीमार और विशेषकर हृदय रोगियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है,ऐसे में धार्मिक आयोजन पर “पुण्य” की बजाय “बददुआएं” ही मिलती हैं।उन्होंने चेताया कि यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसका डीजे जब्त कर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वीडियो में देखें :

श्री शाह ने कहा कि आज समाज जागरूक है ऐसे में सभी कानून सम्मत काम करें।उन्होंने होटल,धर्मशाला,लॉज,बैंक्वेट हॉल के मालिकों को बिल्डिंग के भीतर बाहर,सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी को सरकार द्वारा निर्धारित वैध पहचान पत्र के आधार पर ही होटल इत्यादि में कमरा देने की बात कही है,साथ ही उन के होटलों में काम कर रहे कर्मचारियों का सत्यापन जरूर करवाने को कहा।

पत्रकारों से बातचीत में इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर ऋषिकेश में चाक-चौबंद कानून-व्यव्यस्था बनाने के लिए आज ये मीटिंग आयोजित की गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!