Health

दुर्गम क्षेत्रों में कैंप के जरिये दाँतों का स्वास्थ्य सुधारेगी डेंटल एसोसिएशन ऋषिकेश

ऋषिकेश  : दुर्गम क्षेत्र में निर्धन वर्ग के लिए विशेष दंत चिकित्सा शिविर के माध्यम से डेंटल एसोसिएशन ऋषिकेश अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नवगठित ऋषिकेश कार्यकारिणी ने आज एक कार्यक्रम आयोजित कर निर्धन और वंचित वर्ग तक अपनी बेहतर दंत चिकित्सा देने का संकल्प लिया।

ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता ममगाईं ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी डेंटल डॉक्टरों से कतार के अंतिम व्यक्ति तक सस्ती और सुलभ दंत चिकित्सा उपलब्ध कराने का आहवान किया।

डॉ. गगन शर्मा ,सेक्रेटरी

एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. गगन शर्मा ने बताया कि जल्द ही एसोसिएशन के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों में नियमित रूप से “डेंटल कैंप” लगाए जायेंगें साथ ही निःशुल्क दवा वितरण का भी प्रयास किया जायेगा

एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन रयाल ने बताया की इंडियन डेंटल एसोसिएशन दंत चिकित्सकों का देश का सबसे बड़ा संगठन है जिसके देश भर में  5000 शाखाएं और लगभग 75000 सदस्य हैं।एसोसिएशन आधुनिक तरीकों से बेहतर दंत चिकित्सा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन रयाल ने की, जिसका संचालन डा.प्रगति पनेरू ने किया।

कार्यक्रम में इंडियन डेंटल एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष चेतन रयाल,सेक्रेटरी डॉ. गगन शर्मा के अलावा डॉ. ध्रुव अरोड़ा,डा.अकित श्रीवास्तव , डॉ हेतराम ममगांई, डॉ यू एस खरोला, डॉ हरिओम प्रसाद, डा. मनोज कांडपाल, डा. मनीष भट्ट, डा. साक्षी कांडपाल,डा. शरद मिश्रा, डा. नवीन शुक्ला,डा. ओंकार, डा. अरविंद,डा. अंशित पंवार, डा. पीयूष सिंह, डा. विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!