
सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :जिलाधिकारी देहरादून डॉ.आशीष श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार
जनपद देहरादून में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है।
जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 47 हो गयी है।

पॉजिटिव व्यक्ति पहले से था क्वारंटाइन :—
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल पंत के प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज AIIMS ऋषिकेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 54 वर्षीय जो पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है
उसे देहरादून स्थित कंडोली,सहसपुर के अरावली ऑक्सफ़ोर्ड कैंप में
11 अप्रैल से क्वारंटाइन किया गया था।
संदिग्ध लक्षणों के आधार पर इस व्यक्ति का सैंपल 18 अप्रैल को एम्स,ऋषिकेश भेजा गया था।
तब्लीगी जमातियों के संपर्क में था :—-
पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
यह व्यक्ति पिछले दिनों दिल्ली मरकज से आये हुये
दो जमातियों के संपर्क में एक बस्ती में देहरादून रह रहा था।
इससे पूर्व इसके साथ क्वारंटाइन किये गए
4 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।
इन चारों व्यक्तियों को दून मेडिकल कॉलेज के
आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए रखा गया है।
इस 54 वर्षीय व्यक्ति को भी पॉजिटिव आने पर दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है।
6 दिन में ठीक हुआ कोरोना संक्रमित 9 महीने का बच्चा :—
श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि अभी तक प्राप्त 47 मरीजों के मुकाबले
24 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इनमें कोरोना संक्रमित दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती 9 महीने का बच्चा भी शामिल है
जो 6 दिन में ही कोरोना संक्रमण से ठीक होकर स्वस्थ हो गया है।