Dehradun

डोईवाला के चांदमारी रोड़ एक्सीडेंट में स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

Local youth seriously injured in Chandmari road accident in Doiwala, referred to higher centre

देहरादून,9 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के चांदमारी क्षेत्र में नैंसी इंटरनेशनल स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्थानीय युवक दीपक राठौर (पुत्र आजाद सिंह राठौर) गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट रेफर किया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, दीपक राठौर अपनी स्कूटी से जा रहा था।

चांदमारी स्थित नैंसी इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक सड़क पर बिखरी बजरी के कारण उसकी स्कूटी फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद दीपक के नाक और कान से खून बह रहा था, जो उसकी गंभीर चोटों का संकेत है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया।

वहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दीपक को उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया है, जहाँ डॉक्टर उसे उपचार दे रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!