HealthNational

श्री श्री की “ड्रग फ्री इंडिया” मुहीम से जुडी हिमालयन यूनिवर्सिटी,ली शपथ

देहरादून : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर ने ड्रग के खिलाफ सबसे बड़ी मुहीम छेड़ते हुए “ड्रग फ्री इंडिया” मूवमेंट शुरू किया है।

जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संजय दत्त,कपिल शर्मा,गुरदास मान सहित बॉलीवुड की कईं हस्तियों ने अपना समर्थन किया है।

देश भर के 3200 कॉलेज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम से जुड़े।

ये है स्लोगन :-

“नशा न करेंगें, न करने देंगें ” —

“NO Drugs–Not for me,Not for others”

आज हरियाणा में आयोजित किये गए आर्ट ऑफ़ लिविंग के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए इसके लिए ख़ास इंतज़ाम किये गए।

यहां के स्टूडेंट्स के लिए इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योगा साइंस, पैरामेडिकल, मेडिकल, बॉयोसाइंस के छात्र-छात्राएं शामिल हुये।

हिमालयन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा ली। छात्र-छात्राओं ने नशा नहीं करेंगे, न करने देंगे का संकल्प भी लिया।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,”नशे से कारोबारी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। नशा बेचकर इकठ्ठा किये गए पैसे से हथियार खरीद कर देश के सैनिकों पर हमला करवा रहे हैं।”

इस कार्यक्रम में डॉ. आर.सी. रमोला,डॉ. संचिता,डॉ. अलोक सकलानी,डॉ. मुश्ताक अहमद,डॉ. अनुराधा कुसुम,डॉ. अजय दुबे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!