DehradunUttarakhand

देहरादून में आयोजित “चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025” में 31 उत्कृष्ट चिकित्सकों को मिला सम्मान

31 outstanding doctors were honoured in the "Medical Service Award Ceremony-2025" organised in Dehradun

देहरादून, 4 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राजधानी देहरादून में “स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर से 31 समर्पित और प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन और उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अति विशिष्ट अतिथि रहे, जबकि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक, सूचना बंशीधर तिवारी और निदेशक, चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

अजय टम्टा (केंद्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन):

अजय टम्टा ने चिकित्सकों को समाज का मेरुदंड बताया और उनके निस्वार्थ योगदान की सराहना की, विशेषकर कोरोना काल और दुर्गम क्षेत्रों में.

उन्होंने उत्तराखंड में डिजिटल स्वास्थ्य पहलों और टेलीमेडिसिन की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें डॉक्टरों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया.

टम्टा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को अब केवल दया और करुणा नहीं, बल्कि प्रबंधन और नवाचार के नजरिए से भी देखा जाना चाहिए.

सेवा भाव और समर्पण उन्हें विशिष्ट बनाता है- सुबोध उनियाल

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चिकित्सक न केवल एक पेशेवर हैं, बल्कि वे समाज के लिए एक प्रेरक शक्ति भी हैं.

उन्होंने कहा, “आज के समय में जबकि स्वास्थ्य सेवाएं कई चुनौतियों से घिरी हैं, डॉक्टरों का सेवा भाव और समर्पण उन्हें विशिष्ट बनाता है।”

उन्होंने सम्मानित चिकित्सकों और आयोजकों को बधाई दी.

महिला चिकित्सक समाज के पुनर्निर्माण की अग्रणी हैं- कुसुम कंडवाल

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिला चिकित्सकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनकी भागीदारी और नेतृत्व आज स्वास्थ्य सेवाओं में सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है.

उन्होंने कहा कि कई महिला चिकित्सक दुर्गम इलाकों में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिससे उनकी भूमिका और अधिक सशक्त होती है.

बंशीधर तिवारी (अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक, सूचना)

 

बंशीधर तिवारी ने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड तकनीक-आधारित मानवीय स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, जिसमें ई-हॉस्पिटल और टेलीमेडिसिन जैसी पहलें शामिल हैं.

उन्होंने डॉक्टरों को “मौन नायक” बताया, जिनकी निस्वार्थ सेवा को सार्वजनिक मान्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने राज्य को एक मॉडल हेल्थ स्टेट बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखंड डॉ. आशुतोष सयाना ने चिकित्सा शिक्षा और व्यवहार में संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सम्मानित चिकित्सक युवा डॉक्टरों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता विचार एक नई सोच संगठन के अध्यक्ष डॉ. एस.डी. जोशी ने की, जिन्होंने मंच के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने सभी अतिथियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया.

संस्था के संरक्षक मनोज इष्टवाल ने पिछले 10 सालों की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव राकेश बिजल्वाण ने किया.

इस अवसर पर पत्रकार एवं लेखक मनोज इष्टवाल की पुस्तक “वो साल चौरासी” का लोकार्पण भी हुआ.

साथ ही उत्तराखंड के पहले ओटीटी “वीडियो अर्लाम” को भी लॉन्च किया गया.

वरिष्ठ पत्रकार व लेखक गणेश खुगसाल गणि और प्रेम पंचोली ने किताब की समीक्षा की.

वीडियो अर्लाम के निर्माता वैभव गोयल ने बताया कि इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके मात्र 99 रुपये में साल भर उत्तराखंडी फिल्मों का आनंद लिया जा सकता है.

सम्मानित होने वाले चिकित्सकों की सूची:

डॉ अंजली नौटियाल, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, देहरादून

डॉ भागीरथी जोशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल

डॉ उषा भट्ट, पैथोलॉजिस्ट, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल

डॉ शिव मोहन शुक्ला, सीएमओ, जनपद पौड़ी गढवाल

डॉ सुनील शर्मा, जनरल फिजीशियन, जिला चिकित्सालय, पौड़ी गढ़वाल

डॉ एल डी सेमवाल, सीएमएस, जिला चिकित्सालय, जनपद पौड़ी गढ़वाल

डॉ विमल सिंह गुसांई, सीएमएस, उपजिला चिकित्सालय, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल

डॉ अविनाश खन्ना, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, देहरादून

डॉ आलोक सेमवाल, बाल रोग विशेषज्ञ, देहरादून

डॉ राजलक्ष्मी, मुंघड़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, देहरादून

डॉ सोनाली मंडल, जनरल फिजीशियन, उपजिला चिकित्सालय, जनपद चंपावत

डॉ गुरूशरण कौर, जनरल फिजीशियन, उपजिला चिकित्सालय, लोहाघाट, चंपावत

डॉ पंकज कुमार सिंह, स्वास्थ्य निदेशालय, निदेशक, एनएचएम, देहरादून

डॉ कुलदीप यादव, उपजिला चिकित्सालय, सितारगंज, उधमसिंहनगर

डॉ रामेश कुंवर, डिप्टी सीएमओ, जनपद हरिद्वार

डॉ नीजर कर्दम, मनोरोग विशेषज्ञ, जनपद टिहरी गढ़वाल

डॉ श्रद्वा प्रधान सयाना, स्त्री रोग विशेषज्ञ, देहरादून

डॉ कनिका दत्ता पराशर, पैथोलॉजिस्ट, देहरादून

डॉ कुमार जी कौल, फिजीशियन, दून मेडिकल कालेज, देहरादून

डॉ राजीव गैरोला, फिजीशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देहरादून

डॉ सार्थक अरोड़ा, सुभारती मेडिकल कालेज, देहरादून

डॉ एश्वर्य कौशिक, जनरल फिजीशिन, कल्जीखाल, पौड़ी गढ़वाल

डॉ पुष्कर शुक्ला, जिला चिकित्सालय, जनपद रूद्रप्रयाग

डॉ रवि कुमार, मेडिकल ऑफिसर, जिला चिकित्सालय, जनपद चंपावत

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!