आप वीडियो देखिएगा :-
देहरादून : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में देहरादून के मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद हो गए।
सेना द्वारा उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान द्वारा देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। कल पुरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुए एनकाउंटर में सेना के एक मेजर सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए।
इस एनकाउंटर में उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल भी शहीद हुए है।
32 वर्षीय मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल सेना के 55 आरआर (राष्ट्रीय राइफल) में तैनात थे। उनका आवास देहरादून के नेशविला रोड पर है।
शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल तीन बहनों की इकलौते भाई थे। तीनों बहन उनसे बड़ी हैं, ओर बीते साल अप्रैल में ही उनकी शादी हुई थी
मेजर ढौंडियाल पौड़ी जिले के बैजरो ढौंड गांव के मूल निवासी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।