देहरादून में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ का अधिवेशन संपन्न,धन सिंह रावत रहे मुख्य अतिथि
The convention of the Unemployed Diploma Pharmacist Association concluded in Dehradun, Dhan Singh Rawat was the chief guest

देहरादून, 4 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दिनांक 4 जुलाई, 2025 को देहरादून के पीसीआर फॉर्म, केदारपुरम में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ, उत्तराखंड का प्रथम वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
अधिवेशन में प्रदेशभर से लगभग 500 की संख्या में बेरोजगार एलोपैथिक फार्मासिस्ट मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने उपस्थित फार्मासिस्ट साथियों से सीधा संवाद किया.
इस दौरान उन्होंने उनकी विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना, सुझाव आमंत्रित किए और उनके भविष्य की दिशा पर सार्थक चर्चा की.
डॉ. धन सिंह रावत ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य व्यवस्था में फार्मासिस्टों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.
उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार फार्मासिस्टों के हितों को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मक कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
कार्यक्रम में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर रावत सहित विनोद पंवार, विवेक खन्ना, अमित जोशी और दिवाकर भट्ट जैसे प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अधिवेशन के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.