Crime

चांदमारी में कार दुर्घटना ,कोई हताहत नहीं

 आप वीडियो देखिएगा

डोईवाला : आज डोईवाला के चांदमारी गांव में एक काले रंग की कार अनियंत्रित होकर गुल में घुस गयी। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें इस हादसे में कोई चोट नही आयी है।

आज सुबह यह घटना घटी चांदमारी की मैन रोड से नव ज्योति विहार की और जाने वाली रोड पर हुई।

कार एक नाबालिग लड़का चला रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लड़का ड्राइवर गोपाल के साथ गाड़ी चलाना सीख रहा था।

जब इसने शेवरोले कंपनी की CH 04 H 9519 नंबर की कार को नवज्योति विहार के लिए टर्न किया तो यह अपना नियंत्रण खो बैठा।

कार के ड्राइवर साइड के टायर सड़क से उतरकर नजदीकी गूल में चले गए जिससे कार खेत में पलटते-पलटते बची।

मौके पर बड़ी संख्या में राहगीरों और स्थानीय जनता की भीड़ जमा हो गयी।

स्थानीय जनता की मदद से कार को रेस्क्यू किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!